Coronavirus is also affecting liver, take special care of Fatty Liver and Hepatitis patients
Share on

Coronavirus Fatty Liver and Hepatitis: कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि यह वायरस सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर असर डालता है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि शरीर के दूसरे अंगों की तरह ही कोरोना वायरस लिवर (Coronavirus Fatty Liver and Hepatitis:) पर भी असर डालता है, खासकर अगर पहले से लिवर से जुड़ी कोई समस्या है, जैसे कि हाई ग्रेड फैटी लिवर, हेपटाइटिस (Coronavirus Fatty Liver and Hepatitis:) आदि। इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज़ (ILBS) के डायरेक्टर डॉ. एस. के. सरीन (Director of the Institute of Liver and Biliary Sciences (ILBS), Dr. S. K. Sarin) का कहना है कि आजकल फैटी लिवर बेहद कॉमन समस्या है। वजन बढ़ना, तला-भुना ज्यादा खाना, शराब पीना, एक्सरसाइज न करना आदि इसकी मुख्य वजहें हैं। इसके लिए सबसे पहले वजन कम करें और हेल्दी लाइफस्टाइल जिएं। जिन्हें लिवर से संबंधित कोई समस्या है, उन पर कोरोना का भी ज्यादा असर होता है। 

कोरोना वायरस का लिवर पर बुरा असर क्यों (Why corona virus has a bad effect on liver)
दरअसल, कोरोना जिन रिसेप्टरों के जरिए शरीर में घुसता है, वे पूरे शरीर में मौजूद होते हैं इसलिए लंग्स के अलावा बाकी हिस्सों पर भी इसका असर डालता है। कई बार वायरस या दवा की वजह से लिवर के एंजाइम्स बिगड़ जाते हैं। जिन्हें पहले से लिवर की कोई दिक्कत नहीं है, उनके लिवर एंजाइम 3-4 हफ्ते में नॉर्मल हो जाते हैं लेकिन जिन्हें लिवर सिरोसिस है या हाई ग्रेड फैटी लिवर है, उनके लिए कोरोना इन्फेक्शन खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे मरीजों में इलाज के बाद भी लिवर एंजाइम्स पर निगाह रखना जरूरी है।  


अल्कोहल बिलकुल न लें लिवर के मरीज (Liver patients should not take alcohol at all)
लिवर के मरीजों को अल्कोहल से पूरी तरह तौबा कर लेनी चाहिए। एम्स में गैस्ट्रोएंट्रॉलजिस्ट के असोसिए़ प्रफेसर डॉ. शालीमार के अनुसार, लिवर के मरीज अल्कोहल लेना बिलकुल बंद कर दें और स्मोकिंग भी न करें। अल्कोहल से लिवर की बीमारी बढ़ जाती है। जिन्हें पहले से लिवर की बीमारी है, वे दवाएं जारी रखें। दवाएं बंद न करें। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें। इन मरीजों को खाने का बहुत ध्यान रखना है। हेल्दी खाना खाएं। नमक, चीनी और तेल खाने में कम रखें। फल और हरी सब्जियां ज्यादा मात्रा में खाएं। 

हमारे शरीर में लिवर की भूमिका (Liver role in our body)
दरअसल, लिवर हमारे शरीर में मौजूद करीब डेढ़ किलो का ऑर्गन है। हम जो भी खाते हैं, वह शुगर में कन्वर्ट होकर खून में जाता है। फिर यह सारा खून लिवर के अंदर जाता है। लिवर अच्छी और जरूरी चीजें अंदर रख लेता है और गंदगी बाहर निकाल देता है। अगर लिवर काम न करे तो शरीर से गंदगी बाहर नहीं निकल पाती। लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा, इसके कुछ लक्षण हैंः मरीज को पीलिया होना, पेशाब कम आना, खून की उलटी होना, पेट में पानी भरना आदि। 

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।  

Featured News

Sex and Relationship News

YouTube Video

Wellness News