Bag Valve Mask: Ambu Bag, कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी तादाद में मरीजों को ऑक्सीजन (Bag Valve Mask Ambu Bag) देने की जरूरत पड़ रही है। परेशानी की बात यह है कि अस्पतालों में न सिर्फ बेड की कमी है, बल्कि मरीजों को ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही। कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं हैं, कहीं कंसंट्रेटर नहीं हैं और कहीं ऑक्सीजन ही नहीं है। ऐसे में अगर आप घर में एक छोटा-सा मेडिकल डिवाइस ((Bag Valve Mask Ambu Bag)) रख लें तो यह कम-से-कम कुछ घंटों के लिए मरीज की जान बच सकती है और उसे ऑक्सीजन मिल सकती है।
डॉ. के. के. कालरा के अनुसार एम्बू बैग (Ambu Bag) नाम का यह डिवाइस कुछ घंटों तक ऑक्सीजन मुहैया करा सकता है। इसमें एक एम्बू बैग, एक फेस मास्क, एक पाइप और एक कनेक्टर होता है। यह 500 से 2000 रुपये में मिल जाता है। डॉ. कालरा के अनुसार दूसरी लहर के मरीजों में बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं, जिन्हें निमोनिया, इम्युनो-इन्फ्लेमेशन या थ्रिम्बो इन्फ्लेमेशन हो रहा है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।
Corona Tool Kit: कोरोना से निपटने के लिए ये 10 चीजें घर में जरूर रखें
ऐसे में अगर अचानक मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाए और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध न हो तो एम्बू बैग से कुछ घंटों तक मरीज को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकती है। इतनी देर में मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर या हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध कराने की कोशिश करनी चाहिए।
दरअसल, यह डिवाइस हवा में मौजूद ऑक्सीजन को मरीज के फेफड़ों तक पहुंचाने में मदद करता है, जोकि आमतौर पर कमजोरी की वजह से मरीज खुद इनहेल नहीं कर पा रहा होता। ऐसे में कोई दूसरा इस पंप की मदद से मरीज को थोड़ी देर के लिए ऑक्सीजन दे सकता है।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।