how to use oximeter at home
Share on

Oximeter Reading: इन दिनों कोविड मरीजों (Covid19 Patients) में ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) का गिरना बेहतर खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है ऑक्सीजन लेवल पर लगातार निगाह रखना। यही वजह है कि आजकल घर-घर में ऑक्सीमीटर (Oximeter) हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांचने (How to use oximeter) से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए वरना आपकी रीडिंग गलत आ सकती है और घबराहट में मरीज की स्थिति गड़बड़ा सकती है।

अपोलो हॉस्पिटल में रेस्पिरेटरी एक्सर्पट डॉ. विनी कान्ट्रू के मुताबिक ऑक्सीमीटर लगाने से पहले ऑक्सीमीटर की बैटरी जरूर चेक कर लें। ऐसा न हो कि बैटरी डाउन हो और उसकी वजह से ऑक्सीमीटर रीडिंग कम या ज्यादा दिखा दे। यह भी ध्यान रखें कि ऑक्सीमीटर बीच की उंगली पर लगाएं। इसे लगाने से पहले चेक करें कि उंगली ठंडी न हो।

मसलन एसी में सोते हुए अचानक रात में उंगली में ऑक्सीमीटर लगाएंगे तो रीडिंग गलत आ सकती है। उंगली पर पहले रगड़कर गर्म कर लें। अगर ऑक्सीजन का लेवल कम दिख रहा है तो बीमार शख्स के अलावा नॉर्मल इंसान की उंगली पर भी ऑक्सीमीटर लगाकर चेक कर लें। इस बीच मरीज के बिस्तर के आसपास इकट्ठे न हों और न ही पैनिक करें। मरीज के कमरे में हवा आने दें। अगर नेबुलाइजर है तो उसका इस्तेमाल कर गले या सीने में कुछ फंसा लग रहा है तो उसे निकालने की कोशिश करें।

अगर इस बीच डॉक्टर से संपर्क नहीं हो पा रहा और घर में स्टेरॉयड की गोली है तो मरीज को फौरन 16 एमजी की २ गोली दे सकते हैं। हालांकि ऐसा बेहद इमरजेंसी की स्थिति में ही करें। इसके बाद कोई भी दवा डॉक्टर से पूछकर ही दें। इस बीच कोशिश करें कि मरीज के लिए अस्पताल में बेड का इंतजाम हो सके।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

Featured News

Sex and Relationship News

YouTube Video

Wellness News