Holi Eye Care Tips: होली खेलने के दौरान अगर आपकी आंखों में रंग चला जाए तो क्यां करें. अपनी आंखों को होली के रंगों से कैसे बचाएं ऐसे तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं सीनियर आई सर्जन डॉक्टर केंशुक मारवाह. होली (Holi Eye Care Tips) के रंगों से आंखों को बचाने के लिए चश्में का प्रयोग करें. आंखों के आस-पास, चेहरे और बालों पर नारियल के तेल का प्रयोग करें.
सन ग्लासेस, लेंसेस का प्रयोग करें. ये भी एक तरीका (Holi Eye Care Tips) है अपनी आंखों को रंगों से बचाने का. कई बार होली खेलने के दौरान कोई आपके चेहरे पर रंग फेंकता है तो चश्में की वजह से रंग आंखों में जाने से रुक सकता है.
इस बारे में और अधिक जानने के लिए देखें ये वीडियो-