cancer-causes-symptoms-prevention-and-test-know-everything-in-just-one-click
Share on

Health Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरी कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को पेश किया। इस बजट में महिलाओं, युवाओं, और देश के विकास के लिए कई बड़ी स्कीम और परियोजनाओं का ऐलान किया गया। कई ऐलानों में वित्त मंत्री ने कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी घटाना और बढ़ाना भी शामिल है। सिर्फ यही नहीं टैक्स स्लैब में भी कई बदलाव किया गया। वहीं हेल्थ सेक्टर से जुड़े भी कई बड़े ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर से जुड़ी मुख्य योजनाओं पर घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने इस बार हेल्थ सेक्टर के लिए 90,958.63 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

2024 के बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए क्या है?
साल 2024-25 के लिए बजट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 87,656.90 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। साथ ही स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग को 3,301.73 करोड़ रुपये रुपए दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र की प्रमुख योजना जैसे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) को 7,300 करोड़ रुपये दिया जाएगा। वही बात करके पिछले साल की तो इस योजना को 6,800 करोड़ रुपये मिला था।

NHM के लिए 36 हजार करोड़ रुपये आवंटित
वहीं सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जबकी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के लिए 2,732.13 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बात करें राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए तो सरकार ने 90 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बजट में स्वायत्त निकायों के लिए 18,013.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं हालांकि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के लिए बजट आवंटन 4,523 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

कैंसर की दवाइयों में राहत
बड़ो से लेकर बच्चों तक आजकल कैंसर की बीमारी सभी को अपनी चपेट में ले रही हैं। वहीं कैंसर का इलाज भी काफी मुश्किल होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कैंसर की तीन दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी जीरो कर दी है। बता दे की अब कैंसर की दवाइयों को इंपोर्ट कराने पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। सरकार की इस योजना से कैंसर की इलाज सस्ता हो जाएगा। इसके अलावा बजट में एक्सरे ट्यूब और डिजिटल डिटेक्टरों के कंपोनेंट्स पर भी कस्टम ड्यूटी को घटा दिया गया है।

कैंसर की 3 दवाओं पर बड़ी राहत कस्टम ड्यूटी जीरो
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख दवाओं पर कस्टम ड्यूटी जीरो करने की घोषणा की है। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 3 दवाएं- Trastuzumab Deruxtecan, Durvalumab ,
Osimertinib भारत में आयातित होने के बाद महंगे दामों पर मिलती थीं। इस पर कस्टम ड्यूटी जीरो होने के बाद इनके दामों में काफी कमी आएगी। सिर्फ़ इतना ही नही इसके अलावा कैंसर के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ मशीनों के दाम सस्ते करने की भी घोषणा की गई है।

मेडिकल रिसर्च को लेकर आवंटित होगा फंड
सरकार ने 2024 के बजट में मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अलग से फंड देने की बात कही है। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया है कि फार्मा सेक्टर को बूस्ट करने के लिए भी सरकार अलग से फंड देगी। अब देखना यह होगा कि सरकार के इस कदम से आम जनता को कितनी राहत मिलेगी और हेल्थ सेक्टर कितना बूस्ट होगा।

Featured News

Sex and Relationship News

YouTube Video

Wellness News