Black Fungus/Mucormycosis: कोरोना Coronavirus का कहर पहले ही कम नहीं हो रहा था। धीरे-धीरे इसकी गंभीरता और साइड इफेक्ट्स (Corona side effect black fungus) बढ़ते जा रहे हैं। बहुत से कोविड मरीजों (Covid19 Patients) को अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) यानी म्यूकॉरमाइकोसिस (Black Fungus/Mucormycosis) की समस्या झेलनी पड़ रही है। फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital, New Delhi) में सीनियर आई सर्जन डॉ. केंशुक मारवाह (Eye Sergeon Kenshuk Marwah) के अनुसार इन दिनों बहुत सारे मरीजों में यह समस्या दिख रही है। वक्त पर इलाज न हो तो यह फंगस जानलेवा भी हो सकता है।
दअरसल यह फंगस हवा में पहले से मौजूद होता है। जैसे ही इसे अनुकूल परिस्थितियां मिलती हैं, यह मरीज पर अटैक कर देता है। आमतौर पर यह एचआईवी-एड्स, कैंसर, ट्रांसप्लांट वाले मरीजों या ड्रग्स लेने वालों पर ज्यादा अटैक करता है लेकिन अब कोविड के मरीजों पर भी यह हमला कर रहा है। इसकी वजह इन मरीजों की इम्युनिटी कमजोर होना है।
बकौल डॉ. मारवाह, आजकल लोग बड़ी संख्या में खुद से इलाज कर रहे हैं और बिना डॉक्टर की सलाह के स्टेरॉयड ले रहे हैं। यह मरीजों के लिए घातक साबित हो रहा है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि शुरुआती लक्षणों में ही सचेत हो जाएं। इसके लक्षणों में नाक से लाल-काला पदार्थ डिस्चार्ज होना, नाक के एक हिस्से में सुन्नपन होना, दांतों में दर्द होना, दांतों का हिलना, पलक का नीचे बैठ जाना, एक आंख का बाहर की तरफ आना, आंख में बहुत दर्द या जलन होना आदि हैं। ऐसा कोई भी लक्षण नजर आते ही फौरन डॉक्टर को दिखाएं।
वैसे, बेहतर यह है कि कोविड के मरीज ठीक होने के हफ्ते भर बाद जाकर अपनी आंख की जांच करा लें। इससे शुरुआती स्टेज में बीमारी के पकड़ आने की संभावना होती है और इलाज भी जल्दी मुमकिन है। इलाज की बात करें, तो अगर आंख पर असर है तो सर्जरी की जाती है लेकिन शरीर के दूसरे हिस्सों में ब्लैक फंगस फैल गया हो तो फिर दवाएं दी जाती हैं।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।