Corona VaccineFile Pic.

Corona Vaccine: कोरोना वायरस के टीके को अब कभी भी अंतिम मजूरी मिल सकती है और नए साल में लोग बेसब्री से कोरोना वायरस के टीके का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कई तरह के सवाल भी सामने आ रहे हैं कि कोरोना वायरस का टीका कैसे लगेगा… (How to get coronavirus vaccine) किन लोगों को सबसे पहले लगेगा। इसके लिए क्या-क्या चीजें जरूरी हैं? कौन-से दस्तावेज लगेंगे और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराना होगा? (what is registration process for covid19 vaccine) ऐसे तमाम सवालों के जवाब खुद एम्स (AIIMS) निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr. Randeep Guleria) दे रहे हैं।

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को जैसे ही हरी झंडी मिलेगी, भारत सरकार चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। सरकार ने रिस्क फैक्टर के हिसाब से टीकाकरण की प्राथमिकताएं तय की हैं। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्र और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।

दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर उम्र के लोग होंगे और साथ ही 50 साल से नीचे की उम्र के वैसे लोग भी शामिल होंगे, जिनमें इस महामारी के लक्षण रहे हों। उन्होंने बताया कि फिलहाल टीका लगवाना अनिवार्य नहीं होगा। लोग चाहें तो अपनी स्वेच्छा से लगवा सकते हैं। हांलाकि उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए लोगों को खुद को और अपने परिजनों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को सुरक्षित रखने के लिए ये टीका जरूर लगवाना चाहिए।

देशभर में कोरोना के इस टीके को लेकर कई तरह के सवाल भी सामने आ रहे हैं। इसमें से एक बड़ा सवाल ये है कि ये कितना सुरक्षित होगा क्योंकि कोरोना का ये टीका बहुत जल्दबाजी में बनाया गया है। हालांकि इसका जवाब देते हुए डॉ. गुलेरिया ने बताया कि देश में किसी भी वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत तभी दी जाती है, जब सरकार को पूरा भरोसा हो जाता है कि वह लोगों के लिए सुरक्षित है। इसके लिए सभी जरूरी और उपयुक्त मानदंड पूरे किए बिना सरकार किसी भी वैक्सीन को इजाजत नहीं देती। यही कारण है कि कोरोना के टीके को मंजूरी मिलने में देरी हो रही है।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।