How to Use Fruit Conditioner Properly

अपने डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए घर पर ही बनाएं आसान फ्रूट कंडीशनर। बालों को शैंपू करने से 10 मिनट पहले लगाना होगा फायदेमंद।

How to Use Fruit Conditioner Properly: बालों के डैमेज होने की समस्या आजकल सब के लिए आम समस्या बन गई है। बालों के डैमेज होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। यह समस्या सर्दियों के मौसम में बालों के खराब होने और इससे जुड़े अनेकों परेशानियों को और बढ़ा देती हैं।

क्षतिग्रस्त बालों की समस्या –
सर्दी के मौसम आते ही बालों से जुड़ी की समस्याएं होने लगती हैं। जिसके कारण इस मौसम में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों में अधिक किया जाने लगता है। हेयर डायर का यूज करने से आपके बाल तो जल्दी सूख जाते है। लेकिन बालों की जो प्राकृतिक चमक होती है, वह कहीं खत्म होने लगती है। उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। क्योंकि हेयर ड्रायर जब आप अधिक इस्तेमाल करने लगते हैं। तो यह आपके बालों की ऊपरी परत को डैमेज करने लगती है और जो बालों की नेचुरल ऑयल होती है, वह उड़ने लगती है। इसके साथ ही जब आप केमिकल युक्त शैंपू का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं। तो इससे भी आपके बालों को नुकसान पहुंचता है। इन सभी कारणों की वजह से आपके बार डैमेज होने लगते हैं। इसलिए अपने बालों के डैमेज की समस्या दूर करने के लिए आपको घर पर ही नेचुरल फ्रूट कंडीशनर बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए।

कंडीशनर बनाने की सामग्री –
केला               – एक मध्यम आकार का
एवोकाडो        – आधा एवोकाडो
ऑलिव ऑयल – दो चम्मच

कंडीशनर बनाने की विधि –
आप सबसे पहले केले को छीलकर अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद एवोकाडो को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में मैश किए हुए केले को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें। इसके बाद इस मिश्रण में दो चम्मच ऑलिव ऑयल को डाल कर अच्छे से तीनों सामग्री को मिक्स कर लें। अब आपका फ्रूट कंडीशनर बिल्कुल बनकर तैयार है।

Heart healthy foods: हार्ट को हेल्दी रखने वाले इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

कंडीशनर को लगाने का तरीका –
अपने सामान्यतः तो देखा होगा कि कंडीशनर का उपयोग गीले बालों में किया जाता है। लेकिन आपको इस कंडीशनर का इस्तेमाल सूखे बालों में करना है। अगर आपको लगता है कि आपके बाल बहुत रूखे हो रहे हैं या डैमेज हो रहे हैं। तो आप इस कंडीशन का उपयोग कर सकते हैं।
इस फ्रूट कंडीशनर को बालों की लंबाई पर अच्छे से लगाना है। ध्यान रखें कि जब आप बिना बालों को शैंपू किए इस कंडीशनर को लगा रहे हैं।

तो इसे बालों की जड़ों में बिल्कुल भी ना लगाएं। इसे केवल बालों की लंबाई में ही लगाएं। इस कंडीशनर को बालों पर 10 से 15 मिनट के लिए ही लगाएं। उसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। इससे आपके बालों को एक स्मूथ टैक्सचर मिलेगा और आपके बालों की चमक बढ़ेगी। साथ ही यह आपके बालों को डैमेज होने से भी बचाएगा। इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार ही इस्तेमाल करें।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।