आजकल ड्राई लिप्स की समस्या बहुत आम हो गई है। लिप्स आपकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं तो इनका ड्राई होना दिक्कत की बात है। वैसे तो बाजार में बहुत तरह के लोशन और दवाएं मिलती हैं जो ड्राई लिप्स में फायदेमंद है लेकिन बाजार के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से अच्छा है घरेलू नुस्खों से ही अपने लिप्स को सुंदर बनाया जाए।
होंठों के सूखेपन का कारण
- शरीर में विटामिन की कमी
- किसी तरह की एलर्जी
- तेज धूप या ठंडी हवाओं से
- होठों को साफ न रखने से
- बार-बार लिप्स को चाटने से
- स्मोक करने या शराब पीने से
- संतुलिक खाना न खानके से
- होठों पर कोई पुराना या खराब क्वॉलिटी का प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने से
शहद: फटे और ड्राई लिप्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते है। एक बाउल में शहद लें और साथ ही उसमें थोड़ा-सा सुहागा डाल लें। इसका एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दिन में 3-4 बार लगाएं। आपके ड्राई और फटे लिप्स की समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगी और आपके लिप्स पहले की तरह खूबसूरत लगने लगेंगे।
हल्दी और मलाई : बेसन में थोडा-सा हल्दी पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं। इसे नहाने से पहले चेहरे और होठों पर रगड़ लें। आप पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं। सूखने पर गीले हाथ से रगड़कर छुटा दें। इससे सनटैन दूर होगा। नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाएं क्योंकि बेसन बॉडी को ड्राई करता है। सर्दियों में आप इसमें 1 बडा चम्मच मलाई मिला सकती हैं। इसके लगातार इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाएगी और आप फ्रेश महसूस करेंगी।
गुलाबजल : होठों से सूखापन हटाने के लिए सबसे आसान तरीका है गुलाबजल। इसके जरिए आपको होंठ साफ करने हैं तो एक कॉटन बॉल भी चाहिए होगी और थोड़ी-सी ग्लिसरीन भी। गुलाबजल में ग्लिसरीन मिलाकर लिक्विड तैयार कर लें। अब इसमें कॉटन बॉल भिगोकर होठों पर रखें। ऐसा करने से होंठों के सूखेपन में काफी राहत मिलेगी।
जैतून का तेल : जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाएं। तीन-चार दिन लगातार लगाने पर आपके होंठों की दरारें भरने लगेंगी। इसके साथ ही यह सूखे हुए होंठों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।