Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the remove-footer-credit domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6114
New Guidelines on Coronavirus: बगैर लक्षण वाले मरीजों को दवा की जरूरत नहीं, Remdesivir और Steroid के भी बदले नियम
 
New guidelines on coronavirus steroid vaccination and Remdesivir
Share on

New guidelines on coronavirus steroid vaccination and Remdesivir: भारत सरकार ने कोरोना वायरस की गाइडलाइन में अहम बदलाव किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब कोरोना वायरस के हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को दवाई की जरूरत नहीं है। हेल्थ मिनिस्ट्री की नई गाइडलाइंस (New guidelines on coronavirus steroid vaccination and Remdesivir) के मुताबिक, जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नजर नहींं आते हैं या जिनमें हल्के लक्षण हैं तो उन्हें दवाई की जरूरत नहीं है तो यह शरीर की इम्युनिटी से ही ठीक हो जाएगा। हालांकि दूसरी अन्य बीमारियों की दवा अगर चल रही है तो उन्हें पहले की तरह जारी रखें और समय-समय पर अपने डॉक्टर से परामर्श लेते रहें।

नई गाइडलाइंस के मुताबिक

  • हेल्दी खाना खाएं
  • भोजन की अच्छी खुराक लें
  • मास्क जरूर पहनें
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन पहले की तरह ही करें

हल्के लक्षण वाले मरीज इन बातों का ध्यान रखें

  • बुखार चेक करते रहे
  • सांस की तकलीफ तो नहीं हो रही, इस पर नजर रखें
  • ऑक्सीजन लेवल बराबर चेक करते रहें
  • कोई दूसरी तकलीफ तो नहीं हो रही, यह भी देखें

डायरेक्टॉरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज द्वारा जारी की गई कोरोना की इस नई गाइडलाइंस के मुताबिक, बिना लक्षण वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जा रही सभी संबंधित दवाओं को लिस्ट से हटा दिया गया है। इन दवाओं में सर्दी-जुकाम और बुखार सहित कई दूसरी दवाएं भी शामिल हैं। ऐसे मरीजों को अन्य दूसरे टेस्ट भी करवाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस की गाइडलाइंस बीती 27 मई को जारी की गई थी।

‘कोरोना और ब्लड प्रेशर’ से जुड़ी ये बातें सिर्फ कोरी अफवाह है, इन्हें समझना बेहद जरूरी है

जरूरत न होने पर न कराएं सीटी स्कैन

नई गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि जरूरत न होने पर बार-बार सीटी स्कैन कराने की जरूरत नहीं है। बेहद जरूरी होने पर या डॉक्टर की सलाह के बाद ही सीटी स्कैन कराया जाए। बार-बार सीटी स्कैन कराने से कैंसर का खतरा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो-तिहाई बिना लक्षण वाले मरीजों में एचआरसीटी रिपोर्ट असामान्य पाई जाती है, लेकिन ये लक्षण आगे नहीं बढ़ते। बार-बार एचआरसीटी करवाने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

स्टेरॉयड कब लेना और कब नहीं

सरकार ने स्टेरॉयड के लिए भी गाइडलाइंस जारी की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हल्के या कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्टेरॉयड नुकसानदायक हो सकता है। अपनी मर्जी से स्टेरॉयड नहीं लेना है। केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही स्टेरॉयड दिया जाए। खुद से स्टेरॉयड लेने पर पाबंदी लगा दी गई है।

रेमडेसिविर के इस्तेमाल पर भी नए नियम

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के इलाज में उपयोग होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल पर भी नए नियम जारी किए हैं। सरकार ने कहा है कि ऐसे एंटी वायरल इंजेक्शंस का इस्तेमाल डॉक्टर की निगरानी और उनकी सलाह पर ही किया जाना चाहिए। जो मरीज अस्तपताल में भर्ती है और जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर इंजेक्शन दिया जाना चाहिए। ऐसी दवाएं अस्पताल मुहैया करवाएंगे। मरीज के परिजनों पर ऐसी दवाएं बाजार से खरीदने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Featured News

Sex and Relationship News

YouTube Video

Wellness News