newborn baby care: पहली बार मां बनने वाली महिला का भी बच्चे के साथ ही जन्म होता है। क्योंकि पहली बार बच्चे को जन्म देने तक उसे बेबी केयर का कोई अनुभव नहीं होता है। नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत सावधानी भरा काम होता है। बेबी केयर टिप्स के बारे में जानकारी उनके लिए जरूरी होती है, जो पहली बार मां बनती हैं। बेबी हेल्थ केयर टिप्स की जानकारी हर मां को होनी चाहिए। नवजात शिशु की देखभाल के लिए उसके खान-पान, पोषण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होता है।
समय-पूर्व पैदा हुए बच्चे की खास देखभाल हॉस्पिटल से ही शुरू हो जाती है। सामान्य पोस्टनेटल वार्ड के अलावा कुछ मामलों में स्पेशलिस्ट न्यूबॉर्न एरिया में शिशु की देखभाल की जाती है। ऐसे शिशु को स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।
एक्स्ट्रा केयर
- हम अक्सर देखते हैं कि जब बच्चा रोने लगता है तो लोग उसे गोद में लेकर हिलाने लगते हैं। बेबी केयर टिप्स में यह मना किया जाता है। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ मानते हैं कि बच्चे को झटका या हिलाने से मस्तिष्क चोट का खतरा रहता है। ऐसे मे बच्चे के ब्रेन हेल्थ पर इफेक्ट पड़ता है।
- बेबी हेल्थ केयर टिप्स में सबसे पहला स्टेप होता है खुद को साफ रखना। क्योंकि मां की स्वच्छता ही बच्चे को हेल्दी बनाती है। नवजात बच्चे को अपनी गोद में लेने से पहले हाथों की सफाई के साथ अपने कपड़े भी साफ ही पहनें। अगर आप बाथ रूम या बाहर से आ रही हैं, तो अपने कपड़े जरूर बदलें।
- यह सुनने में अजीब लग सकता है। लेकिन बच्चे की मां को अपने शिशु से बात करनी चाहिए। नवजात के मस्तिष्क विकास के लिए यह जरूरी होता है। नवजात शिशु का ब्रेन विकास के क्रम में रहता है ऐसे में उसे ध्वनि और शब्दों की आवाज सक्रिय करती है।
- बेबी केयर विशेषज्ञ बताते हैं कि बच्चे को गोद में लेते वक्त उसके सिर और रीढ़ की हड्डी को विशेष सहार देते हुए उठाना चाहिए। मां को बच्चे को अपने सीने में चिपकाकर रखना चाहिए। अगर बच्चा रो रहा है, तो उसकी पीठ पर हल्क थपकी या सहलाने की प्रक्रिया करनी चाहिए।
- कुछ लोगों को आप भी देखते ही हैं कि बच्चे को हवा में फेंक कर कैच करते हैं। कुछ लोग घुटनों में रखकर पालने जैसा झुलाते हैं। ये दोनों ही तरीके नवजात शिशु के लिए ठीक नहीं हैं। बेबी केयर टिप्स में इन दोनों तरीकों बिल्कुल मना किया जाता है।
- बेबी केयर में इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि बच्चा सही कपड़ा पहने। बच्चे को बहुत ज्यादा रंगीन कपड़े पहनाने की जगह सफेद और कॉटन के कपड़े का चयन करें। नवजात के कपड़े में बटन और पीन जैसी चीजे न हो तो बहुत ही अच्छा है।
- Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं।