Black Fungus Symptoms and Treatment: ब्लैक फंगस ने कोविड मरीजों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर वे लोग, जिनका शुगर लेवल बहुत बढ़ा है या फिर ट्रांसप्लांट हुआ हो। दरअसल, ब्लैक फंगस (Black Fungus Symptoms and Treatment) उन्हीं लोगों पर ज्यादा हमला करता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है। फोर्टिस हॉस्पिटल में सीनियर आई सर्जन डॉ. केंशुक मारवाह के अनुसार जिनका शुगर बहुत ज्यादा हो, उनके लिए खतरा ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि, हमारे देश में ऐसे लोगों की तादाद काफी है, जिन्हें शुगर है लेकिन जानकारी नहीं है। ऐसे में गलत इलाज खासकर गलत तरीके से स्टेरॉयड्स लेने पर ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए कोविड ठीक होने के बाद भी लगातार शुगर की मॉनिटरिंग करना जरूरी है।
कैसे बच सकते हैं ब्लैक फंगस से
- – ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखें
- – डॉक्टर की सलाह पर ही लें स्टेरॉयड
- – ऑक्सीजन ट्यूब का दोबारा इस्तेमाल न करे
- – ऑक्सीजन थेरपी वाले मरीजों के ह्यूमिडिफायर में पानी साफ हो
- – ह्यूमिडिफायर में पानी नियमित रूप से बार-बार डाला जाए
- – खतरे वाले मरीज दो बार नाक को सलाइन से धोएं
- – मरीज साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखे
- – एम्बुलेंस या अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क नया लगाए
- – किसी का इस्तेमाल किया मास्क दोबारा न लगाएं
- – कोविड ठीक होने के एक हफ्ते बाद ईएनटी या फिर आई स्पेशलिस्ट से जांच कराएं
अगर वक्त पर इलाज न हो यह नाक, गले, फेफड़ों से लेकर दिमाग तक पर असर कर सकता है और कई बार जानलेवा भी हो सकता है। पहचानें लक्षणों को अगर कोविड के किसी मरीज को आंख में या आंख के पीछे की तरफ दर्द हो, आंख के आसपास का हिस्सा लाल और सूजा हो, नाक से लाल-काला डिस्चार्ज हो, नाक में पपड़ी जमी हो, दांत में दर्द हो, दांत हिल रहा हो, चबाने पर दांत दर्द करने लगे, एक आंख बाहर को निकली लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
ब्लैक फंगस क्या है सही इलाज
नेजल स्पेकुलम, नेजल एंडोस्कोपी, रीनल फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट, फंगल कल्चर, कॉन्ट्रास्ट MRI आदि के जरिए बीमारी की स्थिति जांची जाती है। इसके बाद फंगस को निकालने के लिए इलाज करते हैं। स्कैनिंग में दिखे डेड एरिया को रिमूव करके एंटी-फंगल दवाएं देते हैं। अगर असर सिर्फ आंख पर है तो सर्जरी ही इसका इलाज है। अगर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल गया है तो दवा से इलाज करने की कोशिश की जाती है। दअरसल, फॉलोअप, डाइग्नोस और तुरंत इलाज मिलना ही ब्लैक फंगस का सही इलाज है, वरना यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।