Corona Medicine 2-Deoxy-D-Glucose DRDO: लंबे वक्त से देश-दुनिया के साइंटिस्ट और डॉक्टर कोविड (SARS-CoV-2) की दवा ढूंढने में लगे हैं। अब इस दिशा में देसी साइंटिस्टों ने कमाल कर दिया है। DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डिलेवपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने एक दवा (DRDO 2DG Anti Covid Drug) विकसित की है। इसका नाम 2DG यानी 2-deoxy-D-glucose है। खास बात यह है कि यह कोरोना के सभी वैरियंट के खिलाफ असरदार है और इसका कोई साइट इफेक्ट भी सामने नहीं आया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दवा का पहला बैच सोमवार को लॉन्च किया। इसमें (2-Deoxy-D-Glucose DRDO Corona Medicine) कुल 10,000 डोज लॉन्च की गईं और एम्स को दे दी गई है, ताकि मरीजों को दी जा सके। दरअसल, अभी तक कोविड के मरीजों में कई दवाओं जैसे कि हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्विन, आइवरमेक्टिन, रेमडेसिवीर आदि दवाएं दी जा रही थीं लेकिन किसी भी दवा को एंटी-कोविड मेडिसिन नहीं कहा जा रहा था।
2DG पहली दवा है जिसे एंटी-कोविड ड्रग कहा जा रहा है। यह दवा एक पाउडर के रूप में होगी। इसे DRDO के इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INMAS) ने तैयार किया है। डॉ. रेड्डीज लैब (DRL) ने भी इसे तैयार करने में योगदान दिया है।
हालांकि अभी इस दवा को सेकेंडरी दवा के तौर पर ही इस्तेमाल करने की परमिशन दी गई है। इसे दूसरी दवाओं के साथ सपोर्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी कम करेगी। अब जानते हैं कि यह शरीर में किस तरह काम करेगी।
NIEPER में डिपार्टमेंट हेड और मेडिसिन डिलवेपमेंट एक्सपर्ट डॉ. निहार के अनुसार, ट्रायल में इस दवा को काफी असरदार पाया गया। ऐसे में इसे लेकर बहुत उम्मीदें हैं। जहां तक इसके काम करने की बात है तो वायरस शरीर में घुसते ही अपनी कॉपी बनाना शुरू कर देता है और तेजी से उसकी संख्या बढ़ने लगती है। अपनी कॉपी बढ़ाने के लिए उसे ग्लूकोज की जरूरत होती है। इस दवा को लेने के बाद जैसे ही वायरस अपनी भूख मिटाने के लिए बढ़ेगा, यह दवा वायरस को कैद कर लेगी।
इस तरह वायरस मल्टिप्लाई नहीं हो पाएगा और खत्म हो जाएगा। वैसे, इसे सूडो-ग्लूकोज़ भी कहा जा रहा है। सिंपल भाषा में कहें तो वायरस इसे ग्लूकोज़ समझ कर खाएगा। लेकिन यह वायरस को एनर्जी नहीं देगी, उलटा उसे ट्रैप कर लेगा।
माना जा रहा है कि संभवतः दवा लगभग एक हफ्ते तक लेनी होगी और दिन में 2 बार लेनी होगी। यह दवा एक सैशे में होगी और इसे ओआरएस की तरह पानी में घोलकर पीना होगा। फिलहाल दवा की कीमत के बारे में जानकारी नहीं है।
Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें healthopdindia@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।