Baby Care Tips: vaccines for child healthvaccines for child health
Share on

Corona Vaccine and Flu Vaccine For Children: देश में कोरोना की तीसरी लहर से बेचैनी है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक हो सकती है इसलिए कई राज्यों में अभी से तैयारी शुरू भी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर कई पैरेंट के मन यह सवाल भी है कि क्या वे अपने बच्चों को फ्लू और कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine and Flu Vaccine For Children) दोनों एक साथ लगवा सकते हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, कई बार कोरोना वायरस के लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं। यह पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है कि ये लक्षण कोरोना के है या यह आम फ्लू है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्लू का टीका और कोरोना वायरस का टीका दोनों ही अलग हैं। (Corona Vaccine and Flu Vaccine For Children)

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों टीके एक साथ नहीं लेने चाहिए। इन दोनों ही टीकों के बीच कम-से-कम 4 सप्ताह का गैप होना जरूरी है। यानी अगर पहले फ्लू का टीका लिया है तो कोरोना का टीका कम-से-कम चार हफ्ते बाद या पहले कोरोना का टीका लिया है तो फ्लू का टीका चार हफ्ते बाद लगवाएं।

Covid19 Vaccine: वैक्सीनेशन से पहले समझ लें ये 5 खास बातें

विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा इसलिए कि बच्चे को एंटीबॉडी (Antibodies in Children) विकसित करने और सभी प्रकार के वायरल के खिलाफ इम्युनिटी बनाने के लिए पर्याप्त समय मिलना जरूरी है। हालांकि, इन दोनों टीकों के बीच का गैप डॉक्टर बच्चे के स्वास्थ को देखकर भी बता सकते हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि दोनों टीकों के बीच आदर्श अंतराल होना जिससे बच्चे के शरीर में एंटीबॉडी का सही तरीके से निर्माण हो सके।

वैज्ञानिकों और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीनेशन से बच्चों को तीसरी लहर से बचाने में बड़े स्तर पर मदद मिल सकती है। इन दोनों ही टीकों की शरीर में अलग-अगल भूमिका है। बच्चों के लिए फ्लू और कोविड वैक्सीन दोनों ही जरूरी है। यह बात ध्यान देने वाली है कि फ्लू और कोरोना दोनों ही अलग-अलग बीमारी है लेकिन इसके कुछ लक्षण मिलते-जुलते हो सकते हैं।

हाल ही में हुए एक रिसर्च में यह भी पता चला है कि, जिन बच्चों को पहले फ्लू का टीका लग चुका था, उनमें अन्य की तुलना में कोरोना का रिस्क फैक्टर काफी कम था। वैक्सीनेशन के बाद बच्चों में भी बड़ों की तरह बुखार या अन्य लक्षण देखने को मिल सकते हैं, ऐसे में घबराने की नहीं है। एक्स्ट्रा केयर और हेल्दी डायट देने की जरूरत होती है।

Health OPD को आप Facebook, Twitter पर जरूर फॉलो करें। हेल्थ से जुड़ी विश्वसनीय जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल जरूर सब्सक्राइब करें। फीडबैक या शिकायत के लिए आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं

Featured News

Sex and Relationship News

YouTube Video

Wellness News